झांसी
शौच क्रिया के लिए जा रहे युवक को बाईक सवार ने मारी टक्कर
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मैलोनी के पुलिया के पास शौच क्रिया हेतु जा रहे एक युवक को तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल चालक द्वारा टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर झांसी रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम मैलोनी निवासी अजय यादव पुत्र लक चंद्र यादव कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 1 फरवरी की सुबह 7:00 बजे मेरे पिता लकचंद यादव शौच क्रिया हेतु मेंलोनी पुलिया के पास से गुजर रहे थे। तभी मऊरानीपुर की ओर से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल चालक ने शराब के नशे में गाड़ी को चलाते हुए उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया प्रार्थना पत्र में मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।