झांसी
झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के बड़ोरा चौराहे के पास राय पैलेस होटल के सामने मोटरसाइकिल से तालबेट से जा रहे बाईक सवार दो लोगो को तेज गति से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वही घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। वही कंटेनर को हिरासत में ले लिया गया।
बताया जाता है कि शालिगराम पुत्र सरमन परिहार उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम हरी नगर बसई थाना वा जीतू उर्फ जितेंद्र परिहार पुत्र शिवप्रसाद उर्म लगभग 35 वर्ष जैसे ही बड़ोरा तिराहे पहुंचे । और हाईवे पर बने कट से वह वसई की तरफ बढ़ रहे थे । और अचानक से तेज गति से आते हुए कंन्टेनर ने जोर दार टक्कर मार दी। कंटेनर एक्सीडेंट करके मौके से तो उस टाइम फरार हो गया था। उसके बाद तालबेट क्षेत्र में कंटेनर को पकड़ लिया और बबीना थाने में लाकर खड़ा किया गया ड्राइवर और क्लीनर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मौके पर पहुंची बबीना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के शवो को पोस्टमार्टम हाउस मेडिकल कॉलेज भेज दिया टोल प्लाजा की एंबुलेंस को बुलाया गया और उसमें दोनों के शवों को रखकर भेज दिया गया जिस कंटेनर ने जोरदार टक्कर मारी थी। उसको बबीना थाना पुलिस की सूचना पर तेरे घटक पर पकड़ लिया गया।