झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर साइबर टीम द्वारा खोये हुये मोबाइलों की तलाश कर मोबाइल मालिको को वापिस कर उनके उदास चेहरों पर मुस्कान लौटाई।
थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में थाना टोड़ी फतेहपुर साइबर टीम प्रभारी उ0नि0 शिवकुमार,मुकेश गौतम व क0आ0 संदीप राणा, राहुल द्वारा आवेदक आशीष बंशकर निवासी गोपालपुरा थाना पृथ्वीपुर व राजेन्द्र कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम खलीलपुरा के मोबाइल कही खो गए थे।
खोये हुये मोबाइल को CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रैस कर मोबाइल मालको को उनके खोय हुये मोबाइलो को वापस दिया गया।खोये हुये अपने मोबाइल वापिस पा कर चेहरों पर मुस्कान आ गई और थाना टोड़ी फतेहपुर पुलिस का धन्यवाद किया।