झाँसी। जनपद के सैयर गेट अंदर हरदौल लाला मंदिर के पास स्टीचेस मैंस कोरियन सरकुलस नाम से जींस, शर्ट, टी-शर्ट आदि कपड़ों की दुकान का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे, उक्त प्रतिष्ठान के बारे में जानकारी देते हुए प्रोपराइटर ऋषभ अग्रवाल ने बताया हमारी दुकान में उच्च गुणवत्ता वाले मैंस वियर की भारी मात्रा में उपलब्धता है प्रतिष्ठान के शुरुआती दिनों में विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर भावना अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, साहिल कुशवाहा, ऋषभ अग्रवाल, राहुल यादव, यश कुशवाहा, अनीता कुशवाहा, तिखल रायकवार, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
Report : Arpit Sharma News BK