एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेन्द तिवारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने हारजीत की बाजी लगाते हुए 5 अभियुक्तों के खिलाफ की करवाई।
पुलिस ने जरिये मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर ग्राम गढ़ा में सरकारी स्कूल के पास तालाब किनारे
देवेन्द्र सिंह पुत्र दादी,अरविन्द पुत्र सिब्बे ,सौरभ पुत्र हरिओम,विन्द्रावन पुत्र धनीराम,धरमपाल पुत्र हरिओम निवासीगण ग्राम गढ़ा को हरजीत की बाजी लगाते हुये गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को मालफड़ 1990 एवं जामा तलाशी में 720 रुपये निकला पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के खिलाफ 13 जी जुआ अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम –
उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, उप निरीक्षक अंकुश चौहान कांस्टेबल सत्यवीर,रोहित कुमार,विजय कुमार, आकाश,पंकज सिंह रहे।