टहरौली : कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांगा फसल नुकसान का मुआवजा।

0
184

एडिट By – अर्पितशर्मा 9453111997

कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव राजपाल सिंह बुंदेला के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार टहरौली को सौंपा।

ज्ञापन देते हुए।

ज्ञापन में मांग की गई है कि खरीफ की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा सभी पात्र किसानों को नहीं मिला है। अतः बंचित किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाए।

कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देने के उपरांत बताया कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो जिला स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन पर राजपाल सिंह बुंदेला जिला महासचिव, डॉ मोना राजा, प्रद्युम्न सिंह जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, बाबूसिंह यादव, रोहित सिंह ठाकुर, अरविंद दांगी, महेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गौतम, विजय सेन घुरैया, नईम खान, जनक सिंह यादव, हरिश्चंद्र यादव, हरकू देवी, सतेन्द्र आर्य आदि के हस्ताक्षर थे।

LEAVE A REPLY