झांसी_टोड़ीफतेहपुर : पहले दिन 40 उपभोक्ताओं ने जमा किये एक लाख चालीस हजार रुपये।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
91

झांसी के टोड़ीफतेहपुर में रविवार को मुहल्ला नजरगंज में एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया जिसमे बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल से सम्बंधित कार्य एवं बकाया बिलो को जमा कर योजना का लाभ उठाया।

उपखण्ड अधिकारी टहरौली अनुमोल प्रताप के निर्देशन में अवर अभियंता शिवगोपाल विश्वकर्मा द्वारा बस स्टैंड पर बकाया बिल वसूलने के लिए चलाई गई एकमुश्त समाधान योजना के तहत लगाए गए बिजली कैम्प में 40 उपभोक्ताओं से एक लाख 40 हजार रुपये का बिजली बिल पहले ही दिन जमा कराया गया।

12बिलो का संसोधन किया गया एवं 50 बिजली बकायादारों के कनेक्शन विच्छेदन किये गए। विद्युत खण्ड अधिकारी अनुमोल प्रताप द्वारा उपभोक्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया और बताया कि बिजली का अगला कैम्प ग्राम पण्डवाहा में सोमवार को लगाया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यकारी सहायक अशोक वर्मा,सतीश पाठक,भारत दोहरे अखलेश,रोशन,नरेन्द्र,कालीचरण एवं बिजलीकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY