भाजपा मण्डल अध्यक्ष के लिए बीस भाजपाइयों ने ठोकी दावेदारी।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
154

झांसी के टोड़ीफतेहपुर में रविवार को नगर पंचायत सभागार में टोड़ीफतेहपुर मंडल अध्यक्ष पद के लिए हुई बैठक में मण्डल चुनाव प्रभारी सत्येन्द्र खरे के समक्ष 20 दावेदारो ने टोड़ीफतेहपुर मण्डल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किये गये।

ममता बुन्देला, सौरभ शर्मा, संजय पटेल पंकज पटेल,महेश राजपूत,संजय गुप्ता,पुष्पेंद्र पाण्डेय,गिरजा सुमन,निशान्त तिवारी ,कालीचरण,सौरभ साहू,शेलेन्द्र राजपूत,सुनील लोधी,राघवेन्द्र सिंह बुन्देला,रामपाल कुशवाहा,रमाकांत दीक्षित,सतेन्द्र भदौरिया,जयपाल पटेल,पंकज आर्य,प्रकाश अडजरिया

सभी दावेदारो को मण्डल चुनाव अधिकारी द्वारा क्रमवार अपने कक्ष में बुलाकर उनकी निजी मंशा जानी और उनके आवेदनों को जमा किया गया।आवेदनकर्ता ज्यादा होने की बजह से चुनाव प्रतिक्रिया देर शाम तक चली।

मण्डल चुनाव अधिकारी सत्येन्द्र खरे द्वारा बताया गया कि मण्डल अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष एवं परिदृश्यता के साथ किया जायेगा मण्डल अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है जो पार्टी को एक नए शिखर की ओर ले जाता है। पैनल द्वारा तीन लोगों के नाम चयन कर पार्टी शीर्ष नृतत्व को भेजे जायगे जो मण्डल अध्यक्ष का चयन करेंगे।

जिसकी समाजिक छबि अच्छी हो,दो बार से लगातार सक्रिय सदस्य रहे हो उनपर ही विचार किया जायेगा।

2019 से लगातार बने मण्डल अध्यक्ष को इस बार पुनः आवेदन पर रोक लगा दिए जाने से मण्डल अध्यक्ष हाकिम सिंह चौहान द्वारा आवेदन नही किया गया जिसके चलते मण्डल अध्यक्ष के लिए बड़ी संख्या में दावेदारों ने आवेदन किये।

LEAVE A REPLY