टोड़ीफतेहपुर : बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवाई।

एडिट By - 9453111997

0
148

नगर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत एल्बेंडाजोल की गोली स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से कक्षा6 से 8 तक के बच्चों को खिलाई गयी। छुटे हुए बच्चों को 17 अगस्त को मॉप आप राउंड के तहत गोली खिलाई जाएगी।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय टोड़ीफतेहपुर में प्रधानाध्यापक भगवत चरण वैद्य एवं कोआर्डिनेटर रवीन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कोआर्डिनेटर रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा एल्बेंडाजोल गोली के महत्व के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि नवजात शिशुओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाने एवं रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए बच्चों के पेट में कीड़ा मारने की दवा खिलाई गई है।

बच्चों को दवा खिलाते समय कुछ सावधानियां भी बरतनी होती हैं।अगर किसी बच्चे को कोई गंभीर बीमारी या संक्रमण के कारण उपचार किया जा रहा है या कोई भी बच्चा सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी है तो ऐसे बच्चों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली चूर्ण करके तीन वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चूर्ण करके देना होती है। तीन से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली पूरी तरह से चबाकर ही खिलानी है।

LEAVE A REPLY