25 हजार का इनामिया शातिर गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल।

    0
    181

    झांसी : पुलिस ने जिले में गायों की तस्करी करने वाले बदमाश को पकड़ने में सफलता पायी है। आरोपी के पास से अवैध तमंचा-कारतूस एवं मोटर साइकिल बरामद हुई है।
    झांसी में पुलिस को ऑपरेशन क्लीन जारी बना हुआ है। जहां एक बार फिर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमे 25 हजार के इनामी बदमाश को पैर में गोली लगी हे। तो वही एक बदमाश भागने में सफल हो गया। झांसी के थाना रक्सा क्षेत्र अर्न्तगत रात के समय पुलिस को दो बदमाशों के होने की सूचना मु,ाबिर से मिली थह। जिसके बाद पुलिस ने टीम को चैंिकग के लिए भेजा। इसी दौरान डेली पुल के नीचे जब थाना रक्सा की पुलिस द्वारा की जा रही थी। तभी चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटर साइकिल से बिहारी तिराहा की ओर से दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस द्वारा जब मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो रुकने के बजाय बदमाश भागने लगे। जब पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिये। इसके बाद सिजवाहा बाजना रोड के पास पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसमें एक बदमाश घायल होकर गिर गया, लेकिन इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा घायल बदमाश फारुक पुत्र मोहम्मद कादिर को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 27 वर्षीय बदमाश फारुक थाना फरह जनपद मथुरा का रहने वाला है। जिसपर गौ-तस्करी के मामले में थाना रक्सा तथा थाना सीपरी बाजार में मामला दर्ज है, इस बदमाश पर 25000/- रु. का इनाम भी घोषित है।
    रिपोर्ट – रवि परिहार

    LEAVE A REPLY