राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विकास क्षेत्र गुरसराय के उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित 100 बच्चों को एक्सपोजर विजिट हेतु भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी का भ्रमण कराया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष साजेंद्र त्रिपाठी एवं अविनाश गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की बसो को रवाना किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय मनोज लाक्षाकार के नेतृत्व में बच्चों ने ग्रासलैंड झांसी का भ्रमण किया तथा संस्थान की विभागाध्यक्ष डॉ साधना पाण्डेय व विशिष्ट तकनीकी अधिकारी आलोक कुमार ने संस्थान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा बच्चों को चारे व घासों की कई किस्मों को दिखाया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज लाक्षाकार द्वारा बताया गया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को पैदा कर भविष्य के वैज्ञानिक तैयार करना है।
इस मौके पर सुनील नगाइच, एआरपी विज्ञान धर्मेश साहू, एआरपी गणित राजेश सेन, एनपीआरसी कुंजबिहारी शर्मा, राकेश कुमार,रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव, देवेंद्र वर्मा अभिलाष मोहन राजपूत, गोविंद यादव,शिवनाथ सिंह एवं राघवेंद्र यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।