झांसी: नीति आयोग के पूर्व सीईओ,प्रमुख सचिव ने जल जीवन मिशन का किया स्थलीय निरीक्षण।

झांसी

0
257

जनपद झांसी में पूर्व सीईओ नीति आयोग परमेश्वरन अय्यर, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण द्वारा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारीगण के साथ जल जीवन मिशन योजना की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने पुरवा एवं कुरैचा ग्राम समूह पेयजल योजना के WTP, कुरैचा पेयजल परियोजना के इंटकवेक, FTK की महिलाओं द्वारा की जा रही वाटर क्वालिटी टेस्टिंग आदि को देखा।

साथ ही उन्होंने ग्राम पुरवा में एक घर में स्वयं जाकर हाउस होल्ड कनेक्शन का निरीक्षण कर टैप से आने वाले पेयजल को ग्रहण किया एवं पाइप पेयजल की आपूर्ति के संबंध में ग्रामवासियों से वार्ता की। साथ ही वाटर ड्रेनेज हेतु सोखता गड्ढा बनाए जाने आदि अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY