मऊरानीपुर सुखनई नदी के सौंदर्यकरण के लिए पर्यटक विभाग झांसी के अधिकारियों द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज संघ कार्यालय तक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर आयुष श्रीवास प्रतिनिधि एवं अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार साथ रहे।सुखनई नदी की साफ सफाई एवं घाटों का सुंदरीकरण की कार्य योजना शासन में प्रेषित की थी।जिस पर शीघ्र ही शासन द्वारा अनुदान दिए जाने से सुखनई नदी में जल नागरिकों को प्राप्त होने के साथ साथ लंबे अरसे से चली आ रही है।सुखनई नदी बचाओ की मांग पूर्ण हो जायेगी।इस मौके पर लिपिक नंद किशोर रावत,आशीष कौशिक,अभिनव श्रीधर,राजेंद्र रावत सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।