एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – अखंड प्रताप सिंह
थाना सकरार कस्बा में मेला जलविहार महोत्सव के प्रथम दिन पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। थाना प्रभारी सकरार सोमेश कुमार ने मेला में बाहर से आए हुए दुकानदारों से व्यवस्था आदि के बारे में पूछताछ की साथ ही उन्हें मदद का आश्वासन दिया।
थाना प्रभारी ने बताया की अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की मेला में गलत हरकत या लड़ाई झगड़ा करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी ने सभी लोगों से अपील की सभी लोग शांति पूर्ण तरीके से मेले का लुत्फ उठाएं ।
इस दौरान थाना प्रभारी सोमेश कुमार, उप निरीक्षक ओमवीर पाल, उप निरीक्षक,विपिन सिंह,जितेंद्र सिंह,शत्रुघ्न सिंह,कांस्टेबल रितेश साहू ,सौरभ,आशीष,अनुराग,शिवलाल एवं महिला कांस्टेबल सपना,गुलशन,संजना एवं शिखा मौजूद रहे।