बबीना, आर्मी पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का शुभारंभ प्राचार्या डिम्पल शेखावत के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। प्राचार्या डिम्पल शेखावत ने यहाँ एक नई परम्परा की शुरुआत की जिसमें आपने छोटे बच्चों से उद्घाटन रिबन कटवाया। करतल ध्वनि के बीच अपने संभाषण में कहा इस समर कैम्प का उद्देश्य बच्चों की सुषुप्त प्रतिभा को उजागर करना है, मनोरंजन के साथ यहाँ आपको यहाँ ज्ञानार्जन प्राप्त होगा।
विद्यांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत गोद लिए प्राथमिक विद्यालय बबीना बाजार के बच्चों को प्राचार्या शेखावत ने विशेष स्नेह दिया और खूब दुलार किया। संगीत लहरी पर थिरकते बच्चे, योग सीखते बच्चे, संगीत, कुंगफू सीखते बच्चों को देखकर लग रहा है कि तारे जमीन पर आ गए हों। बच्चों का मार्गदर्शन विशेषज्ञ प्रशिक्षक और व्यवस्थारत शिक्षक कर रहे हैं। बच्चों को शीतल पेय बिस्कुट और चिप्स का वितरण किया गया।