सुनवाई न होने पर पीड़ित ने जिले के अधिकारियो से लगाई न्याय की गुहार।

ललितपुर

0
465

*ललितपुर*

क्यों जाना पड़ा गरीब लाचार विकलांग प्रजापति परिवार को जिला मुख्यालय ललितपुर*

क्यों दे रहा है आत्मदाह करने की धमकी**क्या नहीं होती है महैरोनी कोतवाली में सुनवाई तो जाना पड़ा ज़िला अधिकारी के पास कहीं अबैध खनन मैं लुप्त तो नहीं महरौनी पुलिस*

ज़िला ललितपुर तहसील महरौनी क्षेत्र के सिलावन गांव में दबंगो द्वारा गरीब लाचार विकलांग व्यक्ति की जमीन पर जबरन कब्जा कर बेच दी बेस कीमती मिट्टी नहीं है भाजपा सरकार का खौफ बाबा के राज में दवंगईकहने को तो बाबा की सरकार बहुत ही अच्छा नेक कार्य कर रही है लेकिन पूर्व सरकार में रहे कुछ गुंडा भूमाफिया किस्म के लोग आज भी अपनी दबंगई के बल पर लोगों की जमीन पर कब्जा करने से नहीं बाज आ रहे हैंऐसा ही एक मामला जिला ललितपुर तहसील महरौनी के ग्राम पंचायत सिलावन का सामने आया है जिसमें महरौनी क्षेत्र में आने वाले आज बलराम प्रजापति पुत्र गनेश प्रजापति ने प्रार्थना पत्र देते हुए जिला अधिकारी ललितपुर बताया कि प्रान सिंह यादव भान सिंह यादव पुत्र अनंतराम यादव द्वारा मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर उसकी बेशकीमती मिट्टी निकाल कर बेच दी है जो कि पूर्व सरकार में अपनी गुन्डई दबंगई के बल पर अवैध खनन एवं गुंडागर्दी का माहौल बनाए हुए थे वह आज भी अपना साम्राज्य चला रहे हैं जब मैं व मेरे भाई मौके पर पहुंचे और रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे साथ गाली गलौज कर मेरे भाई को मारने की धमकी दी और कहा कि यह ना समझना कि बाबा की सरकार है यही समझना कि समाजवादी की सरकार है और यहां पर हमारी ही चलेगी तुम लोगों को गांव छोड़कर जाना पड़ेगा यह प्रार्थना पत्र देते हुए बलराम प्रजापति व उसके पिता गनेश प्रजापति ने आज 16-6- 2023 को एक प्रार्थना पत्र दिया और उन्हें मांग की है कि श्रीमान जिला अधिकारी जी हमारी जान माल की रक्षा की जय और हमारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाय जो लोग कब्जा कर रहे हैं उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए मैं विकलांग हूं मेरे माता-पिता ब्रद है मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि बाबा की सरकार में जहां एक और बुलडोजर का डंका बज रहा है वहां दूसरी ओर दबंग प्रान सिंह एवं उसके परिवार के लोगो को देखो अवैध खनन कर गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं यह तो सोचने की बात है कि जब सरकार की नजर टेढ़ी होगी तो कितना भी दबंग हो उसे गांव छोड़कर जाना ही पड़ेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार है वह बाबा की सरकार से जिसने तीरंदाजी की उसका क्या हुआ यह जीती जागती मिसाल है प्रयागराज में देखा जा सकता है

LEAVE A REPLY