एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी
टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रानापुर में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मृतिका के भाई चन्द्रपाल ने पुलिस को बताया कि मेरी बहिन दिव्या पाल उम्र लगभग 17 वर्ष रात्रि में अपनी भाबी के साथ कमरे में सो रही थी। सुबह जब दिव्या कमरे में नही दिखी तब खोजबीन की तो रसोई बाले कमरे में लगे लोहे के छल्ले पर लटकती हुई दिखी जिसकी पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता लक्ष्मण सिंह एवं मां मजदूरी हेतु उड़ीसा गये हुये है। मृतका के भाई चन्द्रपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दिव्या की मानसिक स्थिति ठीक नही थी जिसके चलते आत्महत्या कर ली है।