मतदान में हो सकती है गढ़बड़ी, यही आरोप लगाकर मण्डलायुक्त को दिया शिकायती पत्र।

0
201

झांसी : स्थानीय निकाय चुनाव 2023 में नगर पंचायत तालबेहट से निर्दलीय प्रत्याशी ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर निष्पक्ष मतगणना की मांग को लेकर ज्ञान देते हुए गंभीर आरोप लगाए। सोमवार को जिला ललितपुर के तालबेहट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अवधेश अड़जरिया सहित आधा दर्जन लोग झांसी पहुंचे थे जहां उन्होंने ने कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया है की तालबेहट प्रशासन मतगणना में सत्ता पक्ष के दबाव में आकर मतगणना में गड़बड़ी करा सकता है। आरोप यह भी है कि उनके परिवार में किसी की भी अपराधिक पृष्ठ भूमि नही फिर भी जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ रेड कार्ड जारी कर दिया गया। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि कही न कही प्रशासन उन्हे मतगणना स्थल पर उपस्थित नही रहने देगा और मनमानी करेगा। प्रत्याशी ने दिए शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि चुनाव के शुरू से ही उन्हे चुनाव न लड़ने दबाव भी बनाया जा रहा था। फिलहाल मण्डलायुक्त ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन पूरी तरह निष्पक्षता के साथ काम कर रहा है और नगर पंचायत की मतगणना निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण तरीके से ही करायी जायेगी।

रिपोर्ट – झांसी से राहुल उपाध्याय

LEAVE A REPLY