झांसी पुलिस की वांछित चल रहे बदमाश से मुठभेड़, पैर लगी गोली।

JHANSI crime'

0
181

*झांसी ब्रेकिंग*

*झांसी पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली।

*झांसी में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में वांछित चल रहे शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी ,जिसे झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।बताया गया है की झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली और सार मऊ रोड पर रक्सा थाना पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रक्सा थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा शातिर बदमाश जंगल में छिपा हुआ है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।

लेकिन बदमाश ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई। तो गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिसे गिरफ्तार करते हुए उपचार के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।मुठभेड़ में घायल बदमाश सद्दाम उर्फ गुल्लू चाचा पुत्र सलीम निवासी मध्य प्रदेश दतिया का बताया गया है। जिसके ऊपर लगभग 15 आपराधिक मामले दर्ज है। कुछ दिन पूर्व उक्त बदमाश ने झांसी पुलिस के ऊपर मुठभेड़ में गोली चलाई थी।।ओर मौके से भाग निकला था। वा इसका साथी मुठभेड़ में घायल हो गया था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

LEAVE A REPLY