टोड़ीफतेहपुर : आवारा साढ़ ने 8 साल के बच्चे पर हमला कर किया जख्मी।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
249

आवारा पशुओं का आतंक खत्म करने में टोड़ीफतेहपुर नगर पंचायत असफल सी नजर आ रही है जबकि आवारा पशुओं को रखने के लिये पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है इसके बाबजूद भी नगर की सड़कों पर आवारा पशु विचरण करते हुये नजर आते है जो लोगो के लिये खतरा बनने लगे है।

एक आवारा साड़ ने 8 साल के बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। नगर के मुहल्ला फतेहपुर में अशोक कुमार आर्य के पुत्र अंकुश(8) को रात 7बजे के लगभग आवारा साड़ ने उस समय हमला कर दिया जब वह पेशाब करने के लिये घर से बाहर निकला था। बच्चे के चीखने की आवाज को सुनकर घर बाले दौड़े और बच्चे को साड़ से बचाया।साड़ के हमले से बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया था गनीमत रही कि बच्चे को ज्यादा चोटे नही आई।

परिवारजन तत्काल घायल अवस्था मे बच्चे को चिकित्सक के पास ले गये। मुँह के नीचे ज्यादा गहरा घाव हो जाने के चलते चिकित्सक को पाँच टाके लगाना पड़े। बच्चे की स्थित अब सामान्य है।

आवारा जानवर मासूम बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे है और नगर पंचायत द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जबकि करोड़ो रूपये की लागत से नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर में कान्हा गौशाला बनी हुई है इसके बाबजूद भी नगर की सड़कों पर आवारा पशु विचरण करते हुये नजर आ रहे है जो अब हमलावर होने लगे है। जिसको लेकर नगर के लोगो मे काफी रोष व्याप्त है।

LEAVE A REPLY