टोड़ीफ़तेहपुर में चैत मास की नवमी को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम का जन्मदिन भक्तिभाव एवं बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया जो बूढ़ी माता मन्दिर से प्रारम्भ हुआ और नगर के विभिन्न मुहल्लों के मुख्य मार्गो से होते हुये बेर का मन्दिर पर संम्पन्न हुआ।
जुलूस में भगवा ध्वजधारी जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। डीजो पर भक्तिप्रद बज रहे गीत एवं भजनो पर युवा थिरक रहे थे। दर्जनों की संख्या में घोड़े बेंडबाजो की धुनों पर नृत्य कर रहे थे। मोर मोटर पर विराजमान भगवान श्रीराम के चित्र की जगह जगह भक्तजनो द्वारा पूजा अर्चना की गई। जुलूस का मुहल्लेवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही।जुलूस आयोजक रीतेश लोधी,मण्डल अध्यक्ष हाकिम सिंह चौहान,महेश राजपूत,सौरभ शर्मा,मयंक गुप्ता,संजय गुप्ता, गंगाराम पंडा,सुशील श्रीवास,राजेश पंडा, हरिमोहन श्रीवास,आदेश जैन,बाबूलाल कुशवाहा आदि भजपा कार्यकर्ता रहे।