टोड़ीफ़तेहपुर : साइवर अपराध से बचाव,कॉलेज में चलाया गया जागरूकता अभियान।

0
166

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी

 

आलोक इण्टर कॉलेज पण्डवाहा में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। कम्प्यूटर ऑपरेटर सन्दीप राणा,कॉन्स्टेबल पंकज सिंह द्वारा बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अनजान नंबरों से आई कॉल, ओटीपी वेरिफिकेशन को स्वीकार न करें, इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड मजबूत व सिक्योर बनाने एवं इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने,अंजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने के बावत विस्तार से बताया गया।

साइवर क्राइम होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।बालिकाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाओ की विस्तार से जानकारी दी गयी।

उपप्राध्यानाचार्य दयाराम पटेल, कॉलेज स्टाप सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY