गरौठा: लेखपाल ने कि F.I.R, लेखपाल के विरोध में बार संघ ने की मीटिंग।

0
369

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट – अनिल शर्मा – शुगर सिंह यादव

बार संघ गरौठा के सभी वकीलों के द्वारा मीटिंग की गई जिसमें लेखपाल द्वारा झूठी F I R अजय कुमार यादव पर लिखी गई है उस पर चर्चा हुई उन्होंने बताया कि वो लेखपाल के पास खसरा बनवाने हेतु उसके पास गए थे तो लेखपाल शराब पी रहे थे जब उन्होंने कहा की साहब खसरा बनवना है तो उसने सेवा शुल्क हेतु 2000 रुपया की माँग की जब उन्होंने रिस्वत देने से माना किया तो लेखपाल साहब गुस्सा हो गये और वकील साहब पर चिलाने लगे और उनके 2 साथी जो शराब पी रहे थे तीनो मिलकर वकील साहब के साथ गाली गलोच करने लगे और चंद्र प्रकाश मारने की धमकी देने लगा और कहा की अगर 2000 हज़ार रुपया नहीं दोगे तो कार्य नहीं होगा और दूसरे दिन लेखपाल रोहित वीर ने वकील के ऊपर झूठी F I R थाने मे आकर कर दी।

मीटिंग करते हुए बार संघ के अधिवक्ता

आज बार संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सेगर, महामंत्री अवधेश परिहार ,श्याम किशोर मिश्रा, सूरजपाल, उदय प्रताप ,सुधीर मोदी, दीपेंद्र परिहार ब्रजेन्द्र पाल , योगेश द्विवेदी, उदय पटेल, संजय गुप्ता, राजेश परिहार, सुशील पाठक, अनेक यादव, प्रमोद राय, अजय प्रकाश यादव,जगपाल यादव, अय्यूब सिद्दिकि आदि सभी वकील शामिल रहे और रिस्वत के खिलाफ मीटिंग की और अध्यक्ष ने कहा है कि अगर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो सोमवार को जिलाधिकारी झाँसी मे जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY