टोड़ीफतेहपुर। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत मूल्यांकन परीक्षा में गुरसरांय ब्लाक के ग्राम बृसिंहपुरा की रहने बाली सबसे बुजुर्ग महिला श्रीमती दुर्गा बाई विश्वकर्मा पत्नी नाथूराम विश्वकर्मा द्वारा परीक्षा दी गई थी। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगत सिंह कुशवाहा द्वारा श्रीफल मिठाई एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस इस अवसर पर सहायक अध्यापक महेन्द्र कुमार, निशा कनौजिया,शिक्षामित्र संजीव कुमार खरे, नीतू देवी यादव एवं ग्रामवासी और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
टोड़ीफतेहपुर : 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दी परीक्षा।
एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997