झांसी_टोड़ीफतेहपुर: नयाब तहसीलदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस 

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
118

झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर में शनिवार को थाना परिसर में नयाब तहसीलदार टहरौली दीपक कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। थाना दिवस में राजस्व विभाग से सम्बन्धित 6 प्रार्थनापत्र आये। राजस्व विभाग व पुलिस टीम को गठित कर एक प्रार्थना पत्र का मौके पर जाकर निस्तारण किया गया।

पूर्व केविचारधीन दो प्रार्थना पत्र ग्राम सेमरी व टोड़ीफतेहपुर के मुहल्ला तलापुरा का निस्तारण किये जाने हेतु टीम  गठित भेजा गया।

थाना दिवस में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय,उपनिरीक्षक मुकेश गौतम,अधिशासी अधिकारी मनोज प्रियदर्शी,लेखपाल हेमन्त कुमार साहू,लालजी शरण,तेज सिंह पटेल,आलोक,राजेश पाल,अशोक कुमार,विजय बाबू,विहारीलाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY