पेट्रोल पंप संचालकों ने 2000 का नोट लेने से किया साफ इंकार, चिपकाया नोटिस।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
102

2000 रुपए नोट में नहीं मिल रहा पेट्रल, पेट्रोल पंप पर चस्पा किया नोटिस।एंकर – करीब 6 साल से अधिक समय के बाद एक बार फिर से नोट बंदी हुई है और एक बार फिर से बैंको के बाहर नोट बदलने और जमा करने वालों की लाईन लग गई है, हालांकि यह लाईन पिछली लाईनों से काफी छोटी है क्योंकि नोट सिर्फ 2000 रुपए का बंद हुआ है।

नोट अमूमन निम्न और मध्यम वर्ग के पास था ही नहीं, नोट बंद होने के बाद जिन लोगों के पास 2000 के नोटों की भरमार है वह अब अलग अलग तरीकों से इसे खफाने में जुटे हैं कुछ अपनी बीमा करा रहे हैं तो कुछ डाकघर में जाकर फिक्स डिपोजिट कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग अपने दिनचर्या के खर्चों में भी 2000 रुपए के नोट को चलाने की फिराक में है।

यही देखने को मिल रहा है आजकल पेट्रोल पंपों पर, जहां अधिकतर लोग 2000 का नोट लेकर पेट्रोल डलवाने को यहां पहुंच रहे हैं, कुछ लोग 100-या 200 रुपए का पेट्रोल डलवा रहे हैं और नोट 2000 का दे रहे हैं, जिससे अब पेट्रोल पंप पर आए दिन नोट को लेकर विवाद होने लगे हैं, इन विवादों से बचने के लिए अब कुछ पेट्रोल पंप संचालकों ने तो पेट्रोल पंप पर नोटिस तक चिपका दिया है जिसमें साफतौर पर लिखा है कि 2000 का नोट नहीं चलेगा।

एक दिन पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 2000 नोट पेट्रोल पंप के सेल्स मैन ने नहीं लिया था, बल्कि विवाद करने पर स्क्ूटी से पूरा पेट्रोल वापिस ले निकाल लिया था।

हालांकि बैंक में भी नोट जमा करने की सीमा निर्धारित है एक दिन में कोई भी व्यक्ति 20000 से ज्यादा 2000 के नोट जमा नहीं कर सकता, ऐसे में उन लोगों के माथे पर बल पड़ा है जिनके पास 2000 के नोटों की मोटी खेप जमा है। हमारे संवाददाता ने भी कुछ ऐसे पंप पर जाकर वहां का जायजा लिया है।

रिपोर्ट – रवि परिहार

LEAVE A REPLY