झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था को भंग करने में सचिन पुत्र रामस्वरूप एवं गौरव राय पुत्र दुर्योधन निवासीगण थाना सदर बाजार झांसी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया। गिरफ्तार करने बाली टीम में उपनिरीक्षक सुधीर सिंह,कॉन्स्टेबल मोहित शुक्ला रहे।
(2)
30 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित महिला गिरफ्तार-
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस द्वारा बस स्टैंड से मुहल्ला फतेहपुर की ओर जाने बाले रास्ते किनारे सरकारी ट्यूबेल के पास से पूजा कंजर पत्नी भूरा निवासी ग्राम राजापुर कबूतरा डेरा को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की गई।