बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रहे बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के भानु सहाय ने आज झांसी में देश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका है। जिसके बाद उन्हें झांसी की नवाबाद पुलिस थाने ले जाया गया।
भानु सहाय ने पुतला फूंक ने के बाद बताया की देश के प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड की जनता से बुंदेलखंड की जनता से वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया।
इसके साथ ही आयकर विभाग ने भगवान राम राजा को नोटिस भेजा है। जिस पर उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इसके बाद उन्हें झांसी नबावाद थाने ले जाया गया ।