टोड़ीफतेहपुर : बिजली का करन्ट लगने से गाय की हुई मौत।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
216

टोड़ीफतेहपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते टोड़ी दरवाजे के बाहर रखे ट्रांसफॉर्मर से निकले बिजली के तारो में आ रहे करन्ट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई।

नगर के मुहल्ला खुशीपुरा,खंदिया के लिए की जाने बाली बिजली आपूर्ति हेतु टोड़ी दरवाजे के बाहर 250 केवी का ट्रांसफॉर्मर एक चबूतरे पर रखा हुआ है जिसके चारों तरफ लोहे की जाली एवं अन्दर जाने के लिए एक गेट बना हुआ है जिसमे जाली का फाटक लगा है। गेट का फाटक खुला होने से ट्रांसफॉर्मर के आस पास लगी घास को खाने के लिए गाय अन्दर गई और करन्ट की चपेट में आ गई करन्ट इतना बेजोड़ लगा कि बुरी तरह से झुलस गई और जबड़े के सारे दाँत जल गये।

मृत गाय को ले जाती हुई जेसीबी।

मुहल्ले बालो द्वारा बिजली कर्मियों को सूचना दी गई मौके पर पहुँचे बिजली कर्मियों द्वारा मृत गाय को बाहर निकाला गया।बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक गाय की मौत हो गई समय रहते अगर बिजली विभाग द्वारा 250 केवी के रखे ट्रांसफॉर्मर के पास व्यापक प्रबन्ध नही किये गये तो कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

नगर पंचायत द्वारा मृत गाय को जेसीबी मशीन द्वारा ले जाया गया जबकि नगर पंचायत के पास मृत गाय को ले जाने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY