*झांसी**
।*खबर झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से है। जहां खकोरा बालू घाट से बालू माफियाओ द्वारा अवैध बालू का खनन और परिवहन बेखौफ तरीके से किया जा रहा था। जिसके चलते देवरी चौकी प्रभारी राहुल सिंह ने अपने हमराहियो के साथ मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्यवाही की।। जहां पुलिस ने एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली बालू से भरी हुई पकड़ी।। जो बालू का परिवहन करता हुआ मिला। जिसे हिरासत में लेकर देवरी चौकी लाया गया। जहां खानन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।।आपको बता दे की इन दिनों मऊरानीपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में बालू माफियाओं सक्रिय बने हुए है। जहां खकोरा बालू घाट से कई दिनों से बालू का अवैध परिवहन और खनन की शिकायत मिल रही थी।। और पुलिस की आंख में धूल झोंक कर आंख मिचौली का खेल खेला जा रहा था। वही काफी दिनों के बाद आज पुलिस को आखिरकार सफलता मिली। वही पुलिस को देख बालू माफिया भाग खड़े हुए ।