बालू घाट को लेकर हुआ युद्ध, चली एलएनटी मशीन पर गोलियां!

Jhansi

0
382

झांसी

झांसी जिले के गरौठा तहसील में हो रहे बालू खनन की कई खबरें दिखाई लेकिन ना तो माफियाओं के हौंसलों में कोई कमी आयी ना ही शासन प्रशासन ने कोई सख्ती दिखाई। इससे पहले हमने कुछ भूमाफियाओं के ऑडियो भी वायरल किए थे जिसमें आशंका जतायी थी कि बालू माफियाओं में यहां जंग कभी भी छिड़ सकती है। जिसकी बानगी भी आज देखने को मिल गई।

पूरा मामला झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसमें बेतवा नदी के शमशेरपूरा घाट पर इआज बालू भरने के विवाद में फायरिंग से दबंग माफियाओं ने दहशत फैला दी। बालू ठेकेदार के कर्मचारी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि बालू माफिया घाट से जबरन बालू का उठान कर रहे थे इसकी सूचना उन्होने मालिक के कहने पर पुलिस को भी दी थी। साथ ही माफियाओं को रोकने के लिए रास्ते एलएनटी द्वारा गड्ढा किया गया था, लेकिन यह बात बालू माफियाओं को नगवांर गुजरी और बालू घाट पर पहुंचे दबंग बाहूबली माफियाओं ने एलएनटी मशीन पर फायरिंग कर दी। एक गोली चालक के हाथ में ळभी लगी है जिससे चालक घायल हो गया है, बताया जा रहा है कि इन घाटों पर खुद को विधायक का करीबी बताकर बालू माफिया सत्ता की हनक दिखाते हैं और दबंगई से बालू का अवैध उठान करते हैं। लेकिन सबकुछ जानते हुए जिला प्रशासन इन माफियाओं पर सख्ती नहीं बरत रहा, शायद किसी बड़ी घटना के बाद ही प्रशासन जागेगा।

LEAVE A REPLY