कल दोपहर 3 बजे के आसपास का समय था, लोग अपने अपने कामों में लगे हुए थे, इसी बीच अचानक एक जोरदार धमाका होता है, धमाका इतना तेज था कि जिसने सुना उसके होश उड़ गए, कई घरों के शीशे चटक गए तो कई लोग जो मोटर साईकिल चला रहे थे धमाके से घबराकर गिर गए।
यहां तक कि शहर में बने कार्यालयों से लोग तेज धमक सुनकर बाहर आ गए, किसी को लगा कि कोई भूकंप आया था तो कोई कह रहा था कि कहीं कोई बम फट गया है, चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ तो पत्रकारों के ग्रुपों में कई वीडियो भी वायरल होने लगे, कोई कह रहा था कि कहीं हेलीकॉप्टर गिरा है तो कोई फाईटर प्लेन के गिरने के बाद ब्लास्ट होने की बात कह रहा था, लेकिन असल में इस रहस्य का खुलासा देर रात तक नहीं हो सका।
लेकिन असल बात जो सामने आयी वह कारण सिर्फ जानकार ही समझ सकते थे, दरअसल कल लोगों द्वारा बताया गया था कि फाईटर प्लेन को आसमान में उड़ते हुए देखा गया था, यह बात बिल्कुल सही थी क्योंकि उसका एक वीडियो भी सामने आया था, चूंकि सेना क्षेत्र में होने वाले सभी अभ्यास अथवा वहां की गतिविधियों को गोपनीय रखा जाता है, सुरक्षा कारणों के चलते जरुरी नहीं होता कि वह सूचना आम की जाए, इन्ही सब के बीच अब बताया जा रहा है कि झांसी में सेना क्षेत्र से फाईटर प्लेन उड़े थे और उस उड़ान से पहले एक धमाका भी आमतौर पर होता है।
कल दोपहर में होने वाला धमाका भी उसी फाईटर प्लेन से हुआ था, हालांकि सही मायनों में अभी तक उस धमाके की पुष्टि अभी तक ना तो सेना के किसी अधिकारी की तरफ से हुई है ना ही किसी प्रशासनिक अमले की तरफ से इस धमाके का स्पष्टीकरण किया गया है। तो कहीं ना कहीं यह कहा जा सकता है कि धमाका अभी भी रहस्यमयी है।रिपोर्ट – ब्यूरो रिपोर्ट झांसी