मऊरानीपुर
मऊरानीपुर, मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास के प्रतिनिधि आयुष श्रीवास के द्वारा नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर के विकास कार्यों के संबंध में माननीय एके शर्मा नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश शासन से मुलाकात की । जिसमें आयुष श्रीवास के द्वारा आगामी माह सितंबर 2023 में होने वाला प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव को भव्य बनाए जाने हेतु आर्थिक अनुदान नगर की नगर के मध्य बह रही सुखनाई नदी के दोनों तटों पर एवं नगर के कच्चे नालों व नालियों के लिए सीवरेज एवं जल निकासी योजना के अंतर्गत अनुदान व कोरोना काल में राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि में भारी कटौती की गई! कटौती समाप्त कर वृद्धि करते हुए अनुदान दिलाएं जाने एवं नगर विकास विभाग के साथ-साथ माननीय मंत्री जी के पास ऊर्जा विभाग होने के कारण नगर की अघोषित विद्युत कटौती एवं जर्जर केविलो एवं ट्रांसफर को बदलने हेतु अवगत कराया गया ।आदि विकास पूरक संबंधी ज्ञापन प्रस्तुत किए गए एवं नगर विकास मंत्री के द्वारा नगर के चहुमुखी विकास हेतु उत्तर प्रदेश शासन से हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन देते हुए पत्रों पर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए !