झांसी
हेलमेट लगाया होता तो सिपाही न होते घटना का शिकार,
कोतवाली में तैनात दो सिपाहियो की सड़क दुर्घटना में हुई मौत।
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात दो सिपाही विगत दिवस सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।।जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जहां पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए उनके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। वही उनकी आत्मा की शांति के लिए कोतवाली में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमे सभी पुलिस के अधिकारियो के साथ पुलिस के जवानों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
शुक्रवार को मऊरानीपुर कोतवाली परिसर में श्रद्धांजलि सभा उपजिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी और पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे द्वारा अपने थाने के उपनिरीक्षकों और सिपाहियो के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही इस मौके पर मृतक सिपाही के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर सम्भव सहयोग किए जाने की बात कही। वही पुलिस को जवानों को कहां की इस घटना से हम सब को सीख लेनी चाहिए की बिना हेलमेट के हम कही भी बाइक से न निकले। अगर मृतक सिपाहियो ने हेलमेट का उपयोग किया होता तो शायद यह घटना नहीं हुई होती।