मोबाइल पर लड़की को अश्लील एसएमएस भेजने पर हुआ विवाद। लड़की के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत करने पर हुआ विवाद, देखते ही देखते जमकर चले लातघूंसे तथा हुई मारपीट। दो लोगों के घायल होने की संभावना।
झगड़ा देख दौड़ पड़े आसपास के लोगों ने मौके से तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस के मुताबिक दुकान से उधार सामान ना देने को लेकर हुआ विवाद।
मामला जनपद जालौन में रेंडर थाना क्षेत्र के ग्राम इटोरा का।
रिपोर्ट – देवेश कुमार स्वर्णकार 98386 42445