टोड़ीफतेहपुर : आपसी भाई चारे के साथ मनाये पर्व – थानाध्यक्ष

0
206

एडिट By- अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी

थाना परिसर में आगामी नवरात्रि पर्व एवं बारमी शरीफ के पर्व को मद्देनजर रखते हुये हिन्दू मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं एवं गणमान्यजन के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।शारदीय नवरात्रि 26 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है एवं मुस्लिम समुदाय का पर्व बारमी शरीफ 9 अक्टूबर को है शान्ति व्यवस्था को कायम रखते हुये थानाध्यक्ष चन्दन पाण्डेय द्वारा पीस कमेटी बैठक में आये हुए सभी बुद्धजन से आगामी पर्वो को आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की गई।

थानाध्यक्ष मीटिंग करते हुए।

पीस कमेटी बैठक में उपनिरीक्षक विशेषपाल सिंह, हिन्दू मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं सहित नगर एवं क्षेत्र के गणमान्यजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY