26 मार्च को भी बदमाशो द्वारा बेरबई मदरवास सड़क मार्ग पर लूट को घटना को अंजाम दिया गया था।
झांसी के थाना टोडीफतेहपुर के अंतर्गत ग्राम रेवन से बेरबई के रास्ते में कुआ के पास तीन अज्ञात तमंचा धारी बदमाशों के द्वारा मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति के साथ मासूम बच्चे को ढाल बनाकर बर्बरता पूर्ण तरीके से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग गए।
ग्राम थौना निवासी राजीव यादव द्वारा बताया गया कि अपनी पत्नी प्रीति एवं 2 वर्ष के बच्चे के साथ ग्राम किशोरपुरा रिश्तेदार के यहां भंडारे के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब 8 बजे ग्राम रेवन बेरबई के रास्ते में चमार के कुआं के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात तमंचा धारी बदमाशों ने बाइक सवार दंपत्ति को रोककर बर्बरता पूर्ण तरीके से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों द्वारा राजीव यादव की पत्नी प्रीति यादव से जेवरात उतारने के लिए कहा गया जेवरात उतारने से मना करने पर बदमाशों द्वारा मासूम 2 वर्ष के बच्चे के ऊपर तमंचा लगा ढाल बना कर बड़ी ही बर्बरता पूर्ण तरीके से जेवरात उतारे गए जिससे प्रीति के नाखून भी टूट गए।
गौरतलब रहे कि उक्त सड़क मार्ग पर पूर्व में 26 मार्च को मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों द्वारा मानवेन्द्र पटेल निवासी ग्राम सिजारा के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम है बदमाशो द्वारा पुनः लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनोती दी है। क्षेत्र में बदमाशों द्वारा निरन्तर लूट की घटनाओं को अंजाम देने से जनता दहसत में है।
पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ कोई ठोस कदम न उठाने से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जो निरन्तर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। थाना टोड़ीफ़तेहपुर की पुलिस सुस्त लुटेरे लूट की घटनाओं को अंजाम देने में मस्त।
ग्राम रेवन क्षेत्र में निरन्तर हो रही लूट की घटनाओं को लेकर लोगो मे पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगो द्वारा चेतावनी दी गई अगर उक्त लूट की घटनाओं का पुलिस द्वारा जल्दी खुलासा नही किया गया तो रेवन में चक्का जाम किया जायेगा।
लोगो द्वारा बताया गया कि उक्त लूट की घटना घटित होने के उपरांत बड़ी संख्या में लोग तो पहुँच गए पर थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस घण्टो बाद पहुँची। सोने का मंगल सूत्र,बीजासेन,हार सहित चांदी की पायल और पर्स में रखे 2हजार रुपये ले गए। बदमाश चेहरा ढके हुए थे। दम्पत्ति ग्राम थोना थाना सेंदरी जिला निवाड़ी के रहने बाले है।