एडिट By – अर्पित कुमार शर्मा 9453111997
झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत रहे चंद्रशेखर का थाना प्रेमनगर की नैनागढ़ चौकी झाँसी स्थांतरण हो जाने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन का आयोजन किया गया।
पुलिस स्टाप सहित गणमान्यजन द्वारा फूल माला पहनाकर विदा किया गया। विदाई समारोह में आये गणमान्यजन द्वारा कार्यकाल की सराहना करते हुए नैनागढ़ चौकी प्रभारी बनाए जाने पर बधाई दी।
विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक अमिराम,उपनिरीक्षक विशेष पाल, उपनिरीक्षक अंकुश चौहान सहित समस्त पुलिस स्टाप और नगर एवं क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे।