टोड़ीफतेहपुर : श्रीमद्भागवत की कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब।

एडिट - रवि परिहार

0
171

धार्मिक कार्यक्रमो के करने से मिलती है मन को अत्यमिक शांति -रविशंकर शरण महाराज

निकटवर्ती ग्राम महेवा में श्रीमद्भागवत महापुराण की भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में ग्राम एवं क्षेत्रवासियो ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

ग्राम महेवा में ब्रह्मदेव महाराज मन्दिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया कलश यात्रा में महिलाये सिर पर कलश रखे हुए भजन गाते हुए चल रही थी,दर्जनों घोड़े बैन्ड बाजो की धुनों पर नाच रहे थे,डीजे की धुन पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे आगे आगे विजय पताका लहराते हुए भक्त चल रहे थे।

परीक्षत अर्पित शर्मा सिर पर श्रीमद्भागवत महापुराण रखे हुए चल रहे थे, सेकड़ो की संख्या में भक्त जयकारों का उदघोष कर रहे थे।

कलश यात्रा ग्राम का भ्रमण कर ब्रह्मदेव मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई,भगवताचार्य रविशंकर शरण महाराज अयोध्याधाम द्वारा प्रथम दिन की कथा का श्रोताओं को अपने मुखारविंद से रसपान कराया।अंत मे परिक्षत सुभ्या अर्पित शर्मा द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण की मंगल आरती उतारी गई।रमाकान्त, कृष्णकांत,रविकान्त शशि आदि श्रोतागण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY