एडिट By- अर्पित शर्मा 9453111997
रवि परिहार
अवैध असलहे के साथ फिर हुआ युवक का फोटो वायरल।
इस समय सोशल मीडिया पर एक डायलॉग बहुत ही फेमस चल रहा है। जिस पर युवा जमकर रील भी बनाते है। डायलॉग कुछ इस प्रकार हैं कि हरियाणा ,पंजाब तो यू ही बदनाम है। आओ कभी उत्तर प्रदेश रंग बाजी क्या होती है हम बताते है। हमारे यहां पांच पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते है। और यह डायलॉग आज हकीकत साबित हो रहा है।
जिन युवाओं के हाथ में कॉलेज की किताब होनी चाहिए वह अवैध असलहा लेकर दबंगई दिखाते नजर आ रहे है। ऐसी ही कुछ तस्वीरे सोसल मीडिया पर झांसी के मऊरानीपुर में वायरल हो रही है।
बताया गया है कि वायरल हो रही तस्वीरे झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पठा की है। तस्वीरों में दिखने वाले युवा का नाम नीलू राजा पुत्र भगवान दास अहिरवार बताया गया है।
वायरल हो रही फोटो में युवा खुले आम दबंगई दिखाते हुए नजर आ रहा है।। वही सोशल मीडिया पर तस्वीरे वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। लेकिन अब देखना यह है की पुलिस उक्त युवा के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है। या फिर जिस मामले सिस्टम को लेकर कोतवाली चर्चित है। उसी के तहत मामले को रफा दफा कर देगी ।