झांसी: उपजिलाधिकारी एवं लोकनिर्माण विभाग द्वारा पथराई नदी पर बने रिपटा की गई जांच, नगर पंचायत को दिए गए कड़े निर्देश

0
264

उपजिलाधिकारी व लोकनिर्माण विभाग द्वारा पथराई नदी पर बने रिपटा की जांच उपजिलाधिकारी द्वारा पथराई नदी पर बने रिपटा का बारीकी से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर किये जाने के लिए नगर पंचायत को दिए गए कड़े निर्देश।

झांसी के टोड़ीफतेहपुर नगर के मुहल्ला बड़ागंज निवासी विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री अनिरुद्ध तिवारी द्वारा नगर पंचायत में कराये गये निर्माण कार्यो के भ्र्ष्टाचार की परिकांष्ठा को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए बताया,

नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर में दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि से पथराई नदी पर रूपनारायण यादव से सलीम खाँ की बगिया तक 65 लाख रुपये की लागत से बनाये गये रिपटा को अभी महज कुछ माह ही गुजरे थे जो क्षतिग्रस्त होने की कगार पर पहुँच गया है इसके बाद भी नगर पंचायत द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को भेज दिया गया है।

अनिरुद्ध तिवारी द्वारा की गई शिकायत की जाँच करने आये उपजिलाधिकारी टहरौली अजय कुमार यादव,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रतीक्षा द्वारा पथराई नदी पर बने रिपटा का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि रिपटा के नीचे बड़ा भारी कटाव है जो भारी वाहन के निकलने से कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है।

उपजिलाधिकारी टहरौली अजय कुमार यादव द्वारा नगर पंचायत को कड़े निर्देश देते हुये रिपटा की मरम्मत एवं रिपटा की मोड़ ठीक कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार प्रियदर्शी, राजेश कुमार राय,कामता टुढ़या,मटरू पिपरेया आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY