झांसी : मिर्ची का कुकिंग महासंग्राम के ग्रांड फिनाले पर प्रतियोगियों ने एक से बडकर एक व्यंजन बनाए

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
123

बुंदेलखंडी व्यंजनों को बड़वा देने हेतु रेडियो मिर्ची द्वारा आयोजित प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगातार एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले मिर्ची कुकिंग का महासंग्राम में झांसी के विभिन्न क्षेत्रों से जिसमें गणेश विहार, झांसी होम्स, रॉयल सिटी, विजन हाइट्स, अंशल पाल्म कोर्ट्स एवं अन्य जगहों सैकड़ों महिलाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ व्यंजन बनाने वाली महिलाओं को चयनित किया गया। मिर्ची का कुकिंग महासंग्राम का ग्रांड फिनाले स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम ग्रांड फिनाले पर कार्यक्रम के एसोसिएट पार्टनर एवं मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी का कार्यक्रम के आयोजक द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इसके पश्चात मिर्ची का कुकिंग महासंग्राम के ग्रैंड फिनाले में 15 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। ग्रांड फिनाले पर प्रतियोगियों द्वारा बुंदेली व्यंजन, गुजराती व्यंजन, राजस्थानी व्यंजन, पंजाबी व्यंजन जैसे अनेकों व्यंजन बनाए गए। प्रतियोगियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का सपना संदीप सरावगी एवं रचना कुदरिया संचालक (कलर्स ब्यूटी पार्लर) द्वारा व्यंजन बनाने का तरीका एवं व्यंजनों का स्वाद चखकर जमकर तारीफ की।

मिर्ची कुकिंग का महासंग्राम का खिताब जीतने वाली स्मिता अग्रवाल, द्वितीय पुरूस्कार शालिनी मोदी, तृतीय पुरूस्कार रेशु भटनागर को मिला। विजेताओं को सपना संदीप सरावगी ने पुष्पगुच्छ, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सपना संदीप सरावगी ने रेडियो मिर्ची का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस मंच का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, बड़े ही प्यार से घर में खाना पकाकर अपने परिवार का दिल खुश कर देने वाली महिलाओं ने जब किचन से बाहर अपने हुनर को लेकर निकलीं, तब उन्हें अहसास हुआ कि उनका हुनर सिर्फ उनके घर तक ही सीमित नहीं है। वे अपने इस शौक और कला से दुनिया का भी दिल जीत सकती हैं। जो महिलाओं में घरेलू रसोइयों की अविश्वसनीय प्रतिभा को सक्षम कर रहा है।

हमारे बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, इस तरह के आयोजनों से महिलाओं में आत्मविश्वास आता है। इस अवसर रेडियो मिर्ची के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY