मऊरानीपुर में सहकारिता समिति के चुनाव में लगा धांधली का आरोप। चुनाव प्रक्रिया सवालों के घेरे में।

झांसी

0
466

*झांसी**

सहकारिता चुनाव में धांधली,बिना गलती के किया आवेदन निरस्त*

झांसी में हो रहे सहकारिता चुनाव में इस समय जमकर धांधली की जा रही है। तथा बिना गलती के भी लोगो के आवेदन निरस्त किए जा रहे है। और यह सब अधिकारियो भाजपा नेताओं के इशारे पर कर रहे है। जिसका आरोप लगाते हुए लोगो ने जिला प्रशासन वा निर्वाचन अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।।

झांसी के मऊरानीपुर में खंड विकास कार्यालय में इस समय काफी भीड़ देखने को मिल रही है।क्योंकि यहां सहकारिता चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है।जिसके लिए लोग अपने अपने दावे प्रस्तुत कर रहे है। लेकिन कई लोगो ने आरोप लगाया है कि सत्ता के दबाव में यह चुनाव कराया जा रहा है। और पीछे के दरवाजे से अपने अपने लोगो को निर्विरोध कराने की कवायद की जा रही है। तथा विपक्ष के लोगो के आवेदन को बिना गलती के ही निरस्त किया जा रहा है। जिससे सहकारिता समिति का चुनाव सवालों के घेरे में बना हुआ है। और पूरी चुनाव प्रक्रिया सत्ता के इसारे पर संपन्न कराई जा रही है। जिसका आरोप चुरारा के रहने वाले राघवेंद्र सिंह, भगवान दास, सुखलाल, बनवारी लाल ने आरोप लगाते हुए बताया है चुरारा सहकारी समिति के चुनाव में बिना गलती के ही उनका आवेदन निरस्त कर दिया जिसकी आपत्ति भी उक्त लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उन लोगों की आपत्ति भी नहीं ली गई है। फिलहाल सहकारी समिति का चुनाव सवालों के घेरे में बना हुआ है। तथा सहकारी समिति का चुनाव निष्पक्ष ना होकर सत्ता के दबाव में संपन्न कराया जा रहा है।बाइट, आपत्ति कर्ता।

LEAVE A REPLY