झांसी: डकैती की घटना को एडीजी ने लिया संज्ञान, गुरसराय पुलिस को लगाई फटकार।

Jhansi

0
640

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रवि परिहार

झांसी

डकैती की घटना को एडीजी कानपुर ने लिया संज्ञान, मौके पर पहुंचकर किया घटना का निरीक्षण।

झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के खेरो नुनार गांव में एक जैन परिवार के घर को लगभग 8 बदमाश हथियारों से लैस घुस गए। और परिवार के लोगो को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करते हुए महिलाओं से भी सोने चांदी के आभूषण उतरवा कर लगभग बीस लाख की डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद घटना की जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। और परिजनों ने वार्ता की।

घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारी ।

वही झांसी में एक के बाद दूसरी डकैती की घटना की सूचना पर एडीजी कानपुर जॉन आलोक सिंह ,आईजी जोगेंदर कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना का जल्द खुलासे करने के निर्देश दिए। वही गुरसराय पुलिस को भी एडीजी ने फटकार लगाई।

घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने परिजनो से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY