झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्रअर्न्तगत आने वाले मदारगंज में दो पक्षों में इस कदर बबाल हुआ कि पुलिस को भारी बल के साथ पहुंचना पड़ा। गाली गलौच से शुरु हुए विवाद में बाद में पथराव हुआ और कांच की बोतलें भी फेककर मारी गईं। इस हंगामे में कई लोगों को चोटें भी आयी हैं।
सूचना मिलते ही कई थानों को पुलिस फोर्स और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। दरआल बुधवार की देर शाम मदारगंज में एक परिवार में शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था। समारोह में डीजे पर बाप तो बाप होता गाने पर लोग डांस कर रहे थे।
इसी बीच आपसी रंजिश के चलते एक पक्ष को इस गाने पर डांस पर बार बार डांस करना पसंद नहीं आया और विरोध किया तो विवाद शुरु हो गया। जिसको लेकर उनके बीच पहले कहा सुनी हुई और बाद में देखते ही देखते वर्चस्व की जंग में पथराव होने लगा। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई, पुलिस को हंगामे की सूचना मिली तब माहौल शांत हुआ।
दावा किया कि पिछले चुनाव में हार की रंजिश थी उस पर जब बा पातो बाप होता है गाने ने दूसरे पक्ष के दिल पर ठेस पहुंचाई और यही विवाद का कारण बना था।