झांसी : एक मां बाप के लिए वह समय कितना दुखित होगा जब उसकी बेटी की शादी को पूरा साल भी नही बीता हो और उसकी आत्महत्या करने की खबर मायके में पहुंच जाए,कुछ ऐसी ही घटना झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में देखने को मिली।
शादी के मात्र छे माह बीतने के साथ ऐसा क्या हुआ की विवाहिता को फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का कदम उठाना पड़ा मिली जानकारी अनुसार मृतका आरती प्रजापति पुत्री श्यामलाल निवासी नाथूपुरा थाना कोतवाली जनपद महोबा उम्र करीब 20 वर्ष जिसकी शादी दिनांक 5 जुलाई 2022 को पवन कुमार प्रजापति पुत्र उमेश प्रजापति उम्र करीब 22 वर्ष निवासी नई बस्ती थाना बरुआसागर झांसी के साथ हुई थी उसने अपने घर के आंगन में लगे जाल की सरियों से साड़ी बांधकर गले में साड़ी का फंदा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,घर वालों ने मृतिका आरती का शव उतार लिया , मृतिका का शव जमीन पर रख पुलिस को सूचना दी गई, थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे, मृतिका के घर वालों को सूचना दे दी गई। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है फॉरेंसिक टीम के आने के बाद पंचायत नामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही हे।
Report : Anand Modi