एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
भारत पेट्रोलियम कॉर्परेशन लिमिटेड के द्वारा बीना से पनखी डीजल पाइप लाइन डाली गई थी। जिससे डीजल एवं पेट्रोल की सप्लाई की जाती है जिसके बावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक अमिराम द्वारा थाना परिसर में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते हुए बताया कि अपने गावो में मुनादी करवाते हुए उन खेत मालको को जागरूक करे।
जिसके खेतो में से होकर डीजल पाइप लाइन निकली हुई है। कोई भी व्यक्ति डीजल पाइप लाइन के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य एवं खुदाई न करें।
ऐसा अगर कोई करता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 या थाने पर दे।
जमीन के अंदर से निकली डीजल पाइप लाइन के ऊपर जिस किसी किसान के खेत पर खुदा हुआ गड्ढा पाया गया है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जायगी।
डीजल पाईप लाइन से कोई भी व्यक्ति छेड़छाड़ न करें और न किसी को करने दे। बैठक में प्रभारी निरीक्षक व समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे।