राष्ट्रीय आंचलिक बेल्फ़ेयर एशोसिएशन ने मनाया अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्मदिन।

0
183

गरौठा: राष्ट्रीय आंचलिक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिन पर एवं पत्रकारो का दशहरा मिलन गुरसराय में कल्याण बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बनाया जिसमें कार्यक्रम केमुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल भाई पालीवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में राम नारायण पस्तोर, आत्माराम फौजी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुकदेव व्यास ने की। गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद संस्थापक डॉ सुकदेव व्यास ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता करने पर बल दिया।पत्रकारों ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट रहें ।सत्य का साथ दें तथा अन्याय का विरोध करें। इसके बाद मुख्य अतिथि अधिवक्ता गोपाल भाई पालीवाल,विशिष्ट अतिथि रामनारायण पस्तोर एवं आत्माराम फौजी ने भी संबोधित किया। वक्ताओं में वरिष्ठ पत्रकार राम पाल यदुवंशी, प्रेमनारायण मोदी, शशिकांत तिवारी, अरुण चतुर्वेदी, सलीम मंसूरी, जयप्रकाश बरसैया, सत्यप्रकाश द्विवेदी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी पत्रकारों का स्वागत राजेश अग्रवाल ने तिलक लगाकर किया। संचालन शिशुपाल सिंह सरस ने किया।अंत मे सरजू शरण पाठक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ओमप्रकाश पंडा,अखिलेश तिवारी छिरौरा, चंद्रभान नायक,सुगर सिंह यादव,सुरेश चंद्र कुचवार,प्रमोद सिंह घोष,हरीकान्त नायक, विमल तिवारी ,सुरेंद्र तिवारी, अंकित सेंगर ,अनिल कुमार शर्मा, मुन्ना लाल यादव, राजकुमार सोनी राजू ,धर्मजीत ,जयवर्धन चतुर्वेदी ,सहित तहसील के कई पत्रकार एवं साहित्यकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – शुगर सिंह

LEAVE A REPLY