मऊरानीपुर के समाजसेवी हाजी महमूद अहमद के पुत्र जैनुल आब्दीन को मिला नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड-2022

0
184

मऊरानीपुर : 32 बर्ष की उम्र में अपनी मेहनत और लगन से एक्सपोर्ट कम्पनी का सफल संचालन कर राष्ट्रीय स्तर का प्रथम युवा व्यापारी का खिताब हासिल करने के बाद मऊरानीपुर नगर के समाजसेवी हाजी महमूद अहमद के पुत्र जैनुल आब्दीन को नई दिल्ली में आयोजित द इंडियन अलर्ट राष्ट्रीय संस्था के तत्वाधान में आयोजित नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2022 के अंतर्गत बेस्ट मोटिवेशन फॉर यंग इंटर प्रेनर ऑफ द ईयर खिताब से नवाजा गया । कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकारों के बीच प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा ने युवा व्यापारी अल हसन समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक जैनुलाब्दीन को इस सम्मान से सम्मानित किया । जिसे लेकर नगर वासियों ने खुशी जाहिर की
जानकारी के अनुसार नगर के समाजसेवी हाजी महमूद अहमद के पुत्र जैनुल आब्दीन बचपन से ही शिक्षा के श्रेत्र में अग्रणी रहे! इनहोने देहली में शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ अल हस्सान समूह की स्थापना की । अपनी मेहनत लगन और व्यापार के प्रति जुनून के कारण 22 वर्ष की उम्र में ही तमाम खाद्य पदार्थों के एक्सपोर्ट मामलों में अपनी कम्पनी की तमाम देशों में बेहतर साख बना ली धीरे-धीरे बढते कारोबार व देश के विकास में कम्पनी के अहम योगदान को देखते हुए पिछले बर्ष देहली में भारत सरकार के द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री संजय धोत्ररे ने उधमी आफ दि इयर सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था ।
लगातार बेहतर करोबारी नतीजों को लेकर पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित, जी टाउन सोसायटी लाइफस्टाइल पत्रिका अवार्ड्स आफ एक्सीलेंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वालीवुड कलाकार गोविंदा अभिनेत्री नीशा लाम्बा सहित तमाम फिल्मी हस्तियों के द्वारा युवा व्यापारी जैनुल आब्दीन को उद्यमी आफ दि इयर उपाधि से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी ।
कारोबारी झेत्र में लगातार देश विदेश में कामयाबी हासिल करने के बाद पुन इस उपाधि से सम्मानित होने पर नगर वासियों ने नगर एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उन्हें उनके परिवार को बधाई दी यह सिलसिला लगातार चल रहा है और युवा व्यापारी की मेहनत व लगन कि लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Report : Ravi Parihar

LEAVE A REPLY