एडिट By अर्पित शर्मा 9453111997
संवाददाता- देवेंद्र यादव
ललितपुर जनपद के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गांधीनगर नई बस्ती में स्थित श्री सिद्ध पीठ चण्डी माता मन्दिर धाम से अष्टमी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकली गई माता रानी की पालकी यात्रा।मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पालकी यात्रा भव्य रूप से ढोल बाजों और सुंदर झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने माई की पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में महिलाएं माई के भजन गाती हुई चल रहीं थीं। सोमवार को अष्टमी के दिन को श्री सिद्ध पीठ चण्डी माता मंदिर धाम पर पंडित जी के द्वारा विधि विधान से पूजन पाठ कर परम पूज्य गुरुदेव अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चंदेश्वर गिरी जी महाराज जी के द्वारा माई की आरती कर के मां दुर्गा के पालकी यात्रा शुरू हुई। पालकी यात्रा में मां दुर्गा के स्वरूप की झांकी, श्रद्धालु महिलाएं भजन गान करती हुई चल रहीं थीं। ढोल के साथ पालकी यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर सर्वप्रथम मंदिर की सम्पूर्ण परिक्रमा कर पूरे नई बस्ती में होते हुए देवगढ़ रोड़ से स्टेशन व नेशनल स्कूल व देहरे मंदिर से पुनः माई के मंदिर की पुनः पूर्ण परिक्रमा से होते हुए वापिस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।
जगह-जगह पर पालकी यात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। पालकी यात्रा में हीरानंदगिरी महाराज जी, प्रकाश शास्त्री जी,नितिन पंडित जी,मौसम पंडित जी,मनीष झा,विभांशु तिवारी चिंटू,प्रेम लालवानी भाऊ,दीपक राजा बुलेट,चंद्रेश गोस्वामी,आनंद शर्मा मुकुल, अवधेश शर्मा शौर्य, आदित्य द्विवेदी,अनिल सेन,वेदप्रकाश लिटोरिया,आयुष पाठक,अंतिम सेन शंकर पटेरिया, अनिल साहू सेरा,राहुल पुरोहित आर्यन पाठक, आशु चौबे, रानू कौशिक,अमित,श्रेयश मिश्रा व समस्त श्रद्धालु भक्तजन सेवादार उपस्तिथ रहे।